Friday, 30 November 2018

सवाल.? मोहम्मद नबी, अहमद नबी, नबी अहमद, नाम रखना कैसा है? जवाब.* हराम है कि इनमें हकीकत में नबुवत का दावा अगरचे नहीं पाया जाता मगर सूरत और लफ्ज़ों के एतबार से दावा जरूर है, और यह गुमान करना कि नामों में पहले माना मुराद नहीं होते न शरीयत में ऐसा कहीं है और न आम बोल चाल की जुबान में। इसी तरह यासीन, व् ताहा नाम रखना मना हें। यूंही गफूरुद्दीन, वगेरा नाम भी सख्त गलत वह बुरे हैं। (फ़तावा रिजविया जिल्द 9 पेज 201-202)

No comments:

Post a Comment