Mira datar
Friday, 30 November 2018
सवाल.? मोहम्मद नबी, अहमद नबी, नबी अहमद, नाम रखना कैसा है?
जवाब.* हराम है कि इनमें हकीकत में नबुवत का दावा अगरचे नहीं पाया जाता मगर सूरत और लफ्ज़ों के एतबार से दावा जरूर है, और यह गुमान करना कि नामों में पहले माना मुराद नहीं होते न शरीयत में ऐसा कहीं है और न आम बोल चाल की जुबान में। इसी तरह यासीन, व् ताहा नाम रखना मना हें। यूंही गफूरुद्दीन, वगेरा नाम भी सख्त गलत वह बुरे हैं।
(फ़तावा रिजविया जिल्द 9 पेज 201-202)
Thursday, 15 November 2018
Islamic sawal jawab
सवाल.? हुजूर सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम पर दरूद शरीफ पढ़ने की कितनी सूरते हें।
जवाब.* 6 सूरते हैं (1) फर्ज (2) वाजिब (3) सुन्नत (4) मुस्तहब (5) मकरूह (6) हराम"
(1) फर्ज. पूरी जिंदगी में एक बार पढ़ना फर्ज है।
(2)वाजिब. जब जब हुजूर का नाम लिया जाए हर बार पढ़ना वाजिब है लेकिन सही कॉल यह है कि एक बार वाजिब और हर बार मुस्तहब है।
(3)सुन्नत. नमाज के आखिरी कायदे में और नमाज ए जनाजा की दूसरी तकबीर के बाद दरूद शरीफ पढ़ना सुन्नत है।
(4)मुस्तहब. रात और दिन में जब जब मौका मिले पढ़ना मुस्ताहब है।
(5)मकरूह आखरी फायदे और दुआए क़ुनूत के इलावा नमाज के किसी रुक्न में दुरुद पडना मकरूह है।
(6)हराम. दरूद शरीफ की जगह"सलअम या अम या सोद का सिरा लिखना हराम व नाजाइज़ हें।
(तहतावी पेज157+खाजीन 5 पेज 225+रददुल मोहतार 1 पेज 363+फतावा अफरिका पेज 45)
Wednesday, 14 November 2018
इस्लामिक सवाल जवाब
सवाल.? कीन सूरतों में दरूद पढ़ना मकरूह है।
जवाब.* आखरी कायदे और दुआए कुनूत के इलावा नमाज के किसी रुक्न मैं दरूद पढ़ना मकरूह है इसी तरह ताजिर का खरीदार को सामान दिखाते वक्त इस गरज से दरूद शरीफ पढ़ना कि उस चीज की अच्छाई खरीदार पर जाहिर हो दरूद पड़ना मकरूह हें।
Friday, 9 November 2018
इस्लामिक सवाल जवाब
Like और share ज़रूर करे
सवाल.?क्या इन्शान की तरह जिन्नात और फरिस्तो को भी सहाबी होने का शर्फ़ हासील हें?
जवाब.* हां ,यह हज़रात भी सहाबी की तारीफ़ में सामील हें और उन्हें भी सहाबी होने का शर्फ़ हासील हें।
(ज़करानी 1 पेज 302 जिल्द 7 पेज 28,तकमिलुल इमान पेज 9,बसिरुल कारी पेज 125)
Tuesday, 6 November 2018
Islamic sawal jawab
सवाल.? निकाह के लिए कौन सा दिन मुबारक और बाइसे बरकत है
जवाब.* जुम्मा का दीन हज़रत आदम
अलैहिस्सलाम का निकाह हवा से हजरत यूसुफ अलैहिस्सलाम का निकाह जुलेखा से हजरत मूसा अलैहिस्सलाम का निकाह शफुरा से हजरत सुलेमान अलैहिस्सलाम का निकाह बिलकिश से और हुजूरे अनवर सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम का निकाह खातिजतुल कुबरा से और हजरत आयशा से जुम्मा ही के दिन हुआ
(तफ़सीर नईमी पारा 11 पेज 171)
Wednesday, 31 October 2018
islamic sawal jawab
सवाल..? हजरत नूह अलॆहिस्सलाम को कश्ती बनाने में कितना वक्त लगा
जवाब..* 2 साल में तैयार हुई उसकी लंबाई 300 गज चौड़ाई 50 गज और उंचाई 30 गज थी
( ख्वजाइन पेज 326 सावी जिल्द 2 पेज 72)
Sunday, 28 October 2018
इस्लामिक सवाल जवाब
सवाल - क्या फ़रिश्ते भी कुरान पाक की तिलावत करते हैं
जवाब - आम फ़रिश्तों को यह फजीलत नहीं दी गई , अलबत्ता ।फ़रिश्तों को कुराने पाक सुन्ने का बहुत शौक है ।जब कोई ।मुसलमान कुरान शरीफ पढ़ता है तो फरिशते उसके मुँह पर हैं ।मुँह रखकर कुरान के पढ़ने की लज्ज़त से फायदा उठाते हैं ।।( फुतावा हदीसिया पेज 45 , अहकामे शरीअत 1 पेज 119 ) (इस blog को सपोर्ट करे और शेयर भी करे)
Subscribe to:
Posts (Atom)