Wednesday, 31 October 2018

islamic sawal jawab

सवाल..? हजरत नूह अलॆहिस्सलाम को कश्ती बनाने में कितना वक्त लगा जवाब..* 2 साल में तैयार हुई उसकी लंबाई 300 गज चौड़ाई 50 गज और उंचाई 30 गज थी ( ख्वजाइन पेज 326 सावी जिल्द 2 पेज 72)

Sunday, 28 October 2018

इस्लामिक सवाल जवाब

सवाल - क्या फ़रिश्ते भी कुरान पाक की तिलावत करते हैं जवाब - आम फ़रिश्तों को यह फजीलत नहीं दी गई , अलबत्ता ।फ़रिश्तों को कुराने पाक सुन्ने का बहुत शौक है ।जब कोई ।मुसलमान कुरान शरीफ पढ़ता है तो फरिशते उसके मुँह पर हैं ।मुँह रखकर कुरान के पढ़ने की लज्ज़त से फायदा उठाते हैं ।।( फुतावा हदीसिया पेज 45 , अहकामे शरीअत 1 पेज 119 ) (इस blog को सपोर्ट करे और शेयर भी करे)

Thursday, 25 October 2018

Islamic sawal jawab

सवाल.क्या आप जानते हैं वह कौन से दो नबी है जो कयामत के दिन एक ही कब्र से उठाएंगे..??? ये सवाल का जवाब जो सुब्ह किया था जवाब. हुजूर सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम और हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम (मिशकात शरीफ.जिल्द.2.पेज.80)

इस्लामिक सवाल जवाब

सवाल.क्या आप जानते हैं वह कौन से दो नबी है जो कयामत के दिन एक ही कब्र से उठाएंगे..??? जवाब.सामको 7 बजे पोस्ट होगा like और share करे

Wednesday, 24 October 2018

इस्लामिक सवाल जवाब

सवाल.? कया अल्लाह ताअला को शाखी आकिल(बुद्धिवान) तबीब हकीम वगेरे लफ्जो के साथ बोल सकते हें जवाब...नहीं अल्लाह ता अ ला के सारे नाम तोकिफ़ि हे अल्लाह ता अ ला को उन्ही लफ्जो से पुकार सकते हे जिनका इस्तेमाल कुरान व् हदीश या इज्माऐ उम्मत से साबित हे जेसे लफ्जे "खुदा" की इसका इस्तेमाल अगरचे कुरान व् हदीस में नहीं हें लेकिन इजमा ए उम्मत से साबित हे । (खजीन जिल्द 2 पेज 262 नीबरास पेज 173)